अब विंध्य के विकास की होगी बात,सीएम यादव हैदराबाद में करेंगे रोड-शो,रीवा के कान्क्लेव के लिए करेंगे आमंत्रित

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक बार फिर प्रदेश में निवेश लाने के लिए उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। कान्क्लेव को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री यादव 15 और 16 अक्टूबर को तेलांगना की राजधानी हैदराबाद में रोड-शो के दौरान इंटरैक्टिव सेशन ऑन इनवेस्टमेंट अपोर्चुनिटीज इन मध्यप्रदेश में कई प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों से रू-ब-रू होंगे। इसमें मुख्य रूप से फार्मा, वीएफएक्स (विजुअल इफेक्ट्स), लाइफ साइंसेज, आईटी एवं आईटीईएस और टूरिज्म जैसे महत्वपूर्ण सेक्टरों में निवेश पर फोकस रहेगा। हैदराबाद के प्रमुख उद्योगों के प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाकर मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों की जानकारी दी जायेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव उद्योग प्रतिनिधियों से वन-टू-वन मीटिंग, राउंड टेबल मीटिंग, लीडरशिप लंच एवं डिनर पर भी प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा करेंगे। साथ ही हाईटेक सिटी, अमेजॉन फेसेलिटी और टी-हब का निरीक्षण भी करेंगे। गौरतलब है कि अगला रीजनल कान्क्लेव रीवा में आयोजित होना है। कान्क्लेव के माध्यम से सीएम यादव अब विंध्य के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे
What's Your Reaction?






