सियासत में 'श्री राम' हर मोबाइल में दिखेगा राम मंदिर,प्रदेश भाजपा भव्य राम मंदिर की दिखाएगी झलक
चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी हमेशा भगवान राम की शरण में जाती रही है। मप्र विधानसभा चुनाव में भगवान राम को लगातार राजनीति में खींचा जाता रहा है लेकिन अब भाजपा एक कदम और आगे बढ़ते हुए भगवान राम के मंदिर की भव्य तस्वीर हर मोवाइल पर भेजने की रणनीति पर काम कर रही है। भारतीय जनता पार्टी ने इसके लिए ब्यापक रुप से तैयारी कर ली है। सबसे अहम बात यह है कि भाजपा के पास हर बूथ के मतदाताओं का डिजिटल डाटा मौजूद है और अब उस डाटा को भाजपा इस्तेमाल करने जा रही है। इसके साथ ही स्वामी रामभद्राचार्य की वह अपील भी मतदाताओं तक पहुंचाई जा रही है जिसमें वो कह रहे हैं कि 17 नवंबर को लोकतंत्र के महापर्व में उसको वोट न दें जिसके प्रिय राम नहीं हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दो दिन में भाजपा के कार्यकर्ता मतदाताओं से मुलाकात कर व्यक्तिगत पर्ची भी बांटेंगे (madhya pradesh elections)। कार्यकर्ता मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने- ले जाने के लिए पूरा रोडमैप भी खींचेंगे। वो मतदाताओं को पीएम मोदी की पाती और अयोध्या में राम मंदिर में मनाई गई भव्य दीपावली की फोटो भी मोबाइल पर उपलब्ध कराएंगे। भाजपा यह बताएगी कि 500 वर्ष बाद ऐसा सुअवसर आया है। जब राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजने वाले हैं (ram mandir)। मंडल,जिला और संभाग स्तर पर भी भाजपा के कार्यकर्ता मोबाइल पर मतदाताओं से संवाद करेंगे ।
What's Your Reaction?