श्रीनिवास तिवारी के जन्मदिन पर रीवा में सीएम ने दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात,भाजपा ने मोदी का मनाया जन्मदिन
रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नें करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी। कार्यक्रम की खास बात यह थी कि मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी का जन्मदिन समझ कर विकास कार्यों की सौगात दी लेकिन त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने अपने दादा श्रीनिवास तिवारी के जन्मदिन को यादगार बना दिया। दरअसल पीएम मोदी के साथ ही पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी का भी 17 सितंबर को ही जन्मदिन मनाया जाता है। लिहाजा इस मौके को सिद्धार्थ तिवारी ने कूटनीतिक तरीके से इस्तेमाल कर क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों की सौगात दिलवा दी। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने समारोह में 33.68 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। भारी वर्षा तथा विपरीत मौसम के कारण मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समारोह को जबलपुर से वर्चुअली शामिल होकर संबोधित करते हुए कई सौगात दीं। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल तथा नगरीय विकास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी भी जबलपुर से वर्चुअली समारोह में शामिल हुईं। चाकघाट में भारी वर्षा के बीच हजारों की भीड़ को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विन्ध्य विकास की उड़ान भरने के लिए तैयार है। विन्ध्य में विकास के सभी संसाधन उपलब्ध हैं। अगले माह रीवा में होने वाली इन्वेस्टर्स मीट से विंध्य क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित होंगे। इन्वेस्टर्स मीट से खनिज, पर्यटन और कृषि आधारित उद्योगों में भारी मात्रा में निवेश के साथ हजारों युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि रीवा विकास का मॉडल बन रहा है।
What's Your Reaction?