शिवराज के रास्ते पर मोदी,देश की जनता से किया आह्वान सभी अपनी मां के नाम पर लगाएं एक पेड़

Jun 7, 2024 - 16:18
 0  244
शिवराज के रास्ते पर मोदी,देश की जनता से किया आह्वान सभी अपनी मां के नाम पर लगाएं एक पेड़

एनडीए का नेता चुने जाने के बाद पीएम मोदी का संबोधन शुरु हुआ करीब एक घंटे के संबोधन में पीएम मोदी ने अगले पांच साल का विजन रखा तो वहीं इंडी गठबंधन पर उन्होने जमकर चुटकी ली। लेकिन इस बीच एक बड़ा आह्वान पीएम मोदी ने देश की जनता से किया। पीएम मोदी ने देश की जनता से कहा कि सभी लोग अपनी मां के नाम पर एक पौधा रोपित करें और उसकी सुरक्षा वो स्वयम करें जिससे वो एक दिन वृक्ष बन कर पर्यावरण को शुद्ध करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। पीएम मोदी ने मां के नाम पौधा रोपित करने के साथ यह भी कहा कि कोई भी खुशी का माहौल हो तो उसमें पौधा रोपित करने का प्रयास करें। गौरतलब है कि प्रदेश के तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहाना प्रति दिन वृक्षारोपड़ करते हैं जिसे शिवराज सिंह चौहान ने जन अभियान भी बनाया साल में एक भी दिन नहीं बीतता जब शिवराज सिंह चौहान बृक्षारोपण न करते हों। पूर्व मुख्यमंत्री खुद तो वृक्षारोपड़ करते ही है प्रदेश के हर नागरिक को वो इस बात के लिए प्रेरित करते हैं कि सभी लोग वृक्षारोपड़ जरुर करें। पूर्व मुख्यमंत्री ने कई बार बड़े आयोजनों और अपनी सभाओं में कहा है कि मां का जन्मदिन हो,पुर्ण्यतिथि हो,पत्नी बेटे के जन्मदिन य फिर शादी की सालगिरह के मौके पर भी वृक्षारोपड़ करें जिससे वो याद के रुप में हमेशा रहे और पर्यावरण को शुद्ध करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए इससे उस ब्यक्ति की भी सहभागिता हो जाएगी जिस ब्यक्ति ने उस वृक्ष को रोपित किया होगा। शिवराज सिंह चौहान यह वृक्षारोपड़ का काम पिछले चार साल से निरंतर करते जा रहे हैं। उन्ही की बात को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने भी देश की जनता से एक वृक्ष लगाने का आह्वान किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow