अतिथि शिक्षकों को निकालने का आदेश जारी,30 फीसदी से कम नतीजे वाले स्कूलों के हटाए जाएंगे शिक्षक
प्रदेश के शासकीय स्कूलों में पदस्थ अतिथि शिक्षकों की नौकरी पर एक बार फिर तलवार लटक रही है। दरअसल जिन शासकीय स्कूलों के 10वीं और 12 कक्षा के नतीजे 30 फीसदी से नीचे आए हैं उन स्कूलों के अतिथि शिक्षकों को बाहर कर दिया जाएगा और नए सिरे से भर्ती कर नए अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। राज्य शिक्षा केन्द्र की ओर से सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर आदेश का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है। यहां पर ये भी दिलचस्प बात है कि जिन अतिथि शिक्षकों के रहते स्कूल के रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है उन्हे निकाले जाने के बाद अन्य किसी स्कूल में भी ज्वाइनिंग नहीं दी जाएगी। गौरतलब इस बार के 10वीं 12 के नतीजे अपेक्षा से कम रहे हैं। जिसके कारण राज्य शिक्षा केन्द्र की तरफ से इस प्रकार का सख्त ऐक्शन लिया जा रहा है। शिक्षा केन्द्र के आदेश का अगर सख्ती से पालन होता है तो प्रदेश भर में करीब 20 हजार से ज्यादा अतिथि शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे।
What's Your Reaction?