शासकीय कर्मचारियों के साथ आउटसोर्स कर्मचारियों को मिलेगा अग्रिम वेतन,आदेश हुआ जारी

मप्र के अलग-अलग विभागों में काम कर रहे शासकीय कर्मचारियों-अधिकारियों के साथ आउटसोर्स कर्मचारियों को राज्य सरकार अग्रिम वेतन देने जा रही है। वित्त विभाग में अक्टूबर 2024 का वेतन मानदेय पारिश्रमिक 28 अक्टूबर 2024 तक देने के आदेश जारी किया है।आउटसोर्स एजेंसियों को भी अक्टूबर 2024 हेतु व्यावसायिक सेवाओं के लिए दे राशि का भुगतान दिनांक 28 अक्टूबर 2024 के पूर्व करने का निर्देश दिया गया है। सरकार चाहती है कि आउटसोर्स कर्मचारियों का मानदेय 28 अक्टूबर तक जाए।राज्य शासन की सार्वजनिक उपक्रम/स्थानीय निकाय आदि के लिए भी आदेश जारी किए गए हैं।
What's Your Reaction?






