पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने किया स्वीकर,कांग्रेस के संगठन में हैं कमियां,एक से डेढ़ महीने में दिखेगा बदलाव
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खुले मंच पर स्वीकार किया है कि कांग्रेस
के संगठन में कुछ कमियां हैं जिसे दूर करने के लिए पार्टी में लगातार काम चल रहा है| जीतू पटवारी ने कहा कि अगले एक से डेढ़ महीने में सभी को सुधार भी दिखने लगेगा| गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी के लाखों कार्यकर्ता पार्टी का दामन छोड़ कर भाजपा का दामन थाम चुके हैं| कार्यकर्ताओं के इस प्रकार से पार्टी छोड़ने पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की प्रदेश भर में जमकर किरकिरी हुई है| इतना ही नहीं कांग्रेस के तीन वर्तमान विधायकों ने भी भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया तो वहीं उनके करीबी कहे जाने वाले अक्षय बम ने जिस प्रकार से इंदौर में अपना नामांकन वापस लिया उसके बाद जीतू पाटवारी की कार्यकुशलता पर लगातार सवाल खड़े होने लगे| दरअसल इन सब खींचतान के बीच जीतू पटवारी ने पहले मीडिया से दूरी बनाए रखी और मामला शांत होने का इंतजार किया और फिर बुधवार को उन्होने एक प्रेसवार्ता का आयोजन कर मीडिया कर्मियों से दिल खोल कर पार्टी की कमियों को स्वीकार किया| और कहा कि उनकी पार्टी में कुछ कमियां हैं जिन्हे वो दूर करने की पूरी कोशिश में जुटे हैं और आने वाले एक से डेढ़ महीने में सभी को पार्टी में बदलाव देखने को मिलेगा| गौरतलब है कि जीतू पटवारी के अध्यक्ष बनने के बाद करीब पांच लाख कार्यकर्ता भाजपा ज्वाइन कर चुके हैं जिसके कारण लोकसभा चुनाव में कई जगहों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों को एजेंटों का भी सूखा पड़ गया था| पार्टी में जिस प्रकार से पलायन का दौर शुरु हुआ था उससे कांग्रेस पार्टी की तैयारियों को बड़ा झटका लगा| हांलाकि इस बीच पीसीसी चीफ ने यह दावा भी किया कि इतने सीमित साधन और संसाधन के बीच उनकी पार्टी चुनाव लड़ी और डबल डिजिट में पहुंचे वाली है| मतलब साफ है कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को उम्मीद है कि उनकी पार्टी इस बार प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में 10 से अधिक सीट जीत कर नया कीर्तिमान स्थापित करेगी|
What's Your Reaction?