पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का पत्र बदलेगा कांग्रेस की दिशा और दशा,कार्यकर्ताओं को कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा पत्र

May 17, 2024 - 08:37
 0  61
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का पत्र बदलेगा कांग्रेस की दिशा और दशा,कार्यकर्ताओं को कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा पत्र
Jitu Patwari

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही पार्टी को नई ऊर्जा और गति देने में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी जुट गए हैं| उन्होने कार्यकर्ताओं के नाम एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होने कई तरह की बातें लिखी हैं| कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र में लिखा है कि अब पार्टी अपनी कमियां दूर करते हुए परंपरागत कार्यप्रणाली को बदलना होगा और नए चेहरों के साथ आगे बढ़ना होगा| कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद भी कहा है| गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान भी कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि पार्टी में कुछ कमियां हैं जिसे दूर करने के लिए काम शुरु हो गया है| साथ ही उन्होने कहा था कि अगले एक से डेढ़ महीने में कांग्रेस का बदला हुआ स्वरुप नजर आएगा| उसी ओर कांग्रेस का बढ़ाया गया एक कदम है जिसके तहत उन्होने कार्यकर्ताओं के नाम पत्र लिखा है जिसमें भावनात्मक अपील की गई है| पत्र लिखने का मक्शद यह है कि जब हर कार्यकर्ता के घर प्रदेश अध्यक्ष का पत्र पहुंचेगा तो वह खुद को पार्टी से जुड़ा हुआ महसूस करेगा और पूरी ऊर्जा के साथ पार्टी के लिए एक बार फिर काम करने में जुट जाएगा| गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान करीब पांच लाख से अधिक कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में चले गए जिससे कांग्रेस की चुनावी तैयारियों को काफी झटला लगा जिसका असर कई संसदीय सीटों में भी देखने को मिला लिहाजा अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पार्टी को नए शिरे से खड़ा करने की कोशिष में लगे हैं और वो चाहते हैं कि पार्टी अब विपक्ष में रहते हुए सत्ता में आने का पूरी तरह से प्रयास करे और इसी लिए कांग्रेस ने सत्ता पक्ष के कई सारे घोटालों की लिष्ट भी तैयार की है जिससे वो सत्ता पक्ष के खिलाफ आक्रामक अंदाज में जवाब दे पाए और कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा और उत्साह के साथ पार्टी के लिए काम करने का मौका मिल सके|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow