पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में जल-संरक्षण के लिए महिला स्व-सहायता समूहों की पहल को सराहा,सीएम यादव ने सुनी मन की बात

Sep 29, 2024 - 16:23
 0  65
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में जल-संरक्षण के लिए महिला स्व-सहायता समूहों की पहल को सराहा,सीएम यादव ने सुनी मन की बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने "मन की बात" कार्यक्रम में प्रदेश के डिंडोरी और छतरपुर जिलों में महिलाओं द्वारा जल-संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश में सामूहिकता की भावना से हो रहे कार्यों के अंतर्गत जल-संरक्षण के लिए जारी प्रयासों एवं नवाचारों में डिंडोरी जिले के ग्राम रयपुर के शारदा आजीविका स्व-सहायता समूह और छतरपुर जिले के गांव खोंप में हरि बगिया स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए तालाब तथा उससे भूजल स्तर में आये सुधार के सकारात्मक परिणामों का उल्लेख किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास पर प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना। उन्होंने कहा कि डिंडोरी और छतरपुर में महिलाओं द्वारा जल-संरक्षण के लिए जारी प्रयास सराहनीय और प्रशंसनीय हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे विश्वास है कि देश और प्रदेश के लोग अपने आसपास हो रहे ऐसे प्रयासों से अवश्य जुड़ेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow