बागेश्वर धाम जाएंगे पीएम मोदी,251 कन्याओं के विवाह समारोह में होंगे शामिल

देश के मुखिया नरेन्द्र मोदी मप्र की धरती पर लगातार दो दिन रह सकते हैं। Mukhbir को मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम पहुंचेंगे और इस दौरान वो कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन कर सकते हैं। गौरतलब है कि बागेश्वर धाम में 22 से 26 फरवरी के बीच कन्या विवाह महोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें 251 बेटियों का विवाह समारोह होना है। पीएम मोदी का कार्यक्रम फायनल होता है तो 23 फरवरी को कैंसर हास्पिटल के भूमिपूजन की भी तैयारी की गई है। 26 फरवरी को धाम में आशीर्वाद समारोह और 108 आदिवासी बेटियों का भी विवाह होना है। इस कार्यक्रम के लिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम मोदी सहित राष्ट्रपति को भी आमंत्रित किया गया है। समारोह में कई प्रख्यात संत पहुंचेगें इनके अलावा तीन राज्यों के सीएम भी धाम में जा सकते हैं।
What's Your Reaction?






