पूरे देश में ट्विटर पर ट्रेंड किया युवाओं का कैंपेन,युवा मांगे रोजगार

प्रदेश के चयनित पटवारियों (mp patwari) द्वारा ट्विटर पर युवा मांगे रोजगार अभियान चलाया गया जो की पूरे देश में ट्रेंड किया और कुछ ही घंटो में 80 हजार से ज्यादा युवाओं ने ट्वीट किया। इस कैंपेन की कुछ प्रमुख मांगे थी चयनित पटवारियों को नियुक्ति, चयनित सब इंजीनियर्स को नियुक्ति, 51000 पद वृद्धि (वर्ग 3), MBBS PMS OBC को स्कॉलरशिप, बेरोजगारी से मुक्ति, समयबद्ध भर्ती प्रक्रिया (MPSI, वनरक्षक, महिला पर्यवेक्षक, जेल प्रहरी एवं समस्त सरकारी भर्तियां) इस कैंपेन में मध्यप्रदेश के हजारों युवाओं ने हिस्सा लिया (Patwari News)। युवा हल्ला बोल के प्रदेश अध्यक्ष अरुणोदय सिंह परमार (Arunoday Singh Parmar) ने इस मौके पर कहा की आज का कैंपेन पूरे देश में ट्रेंड किया यह मध्यप्रदेश के युवाओं के आक्रोश को बताता है। युवा अब अपने रोजगार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। आज मध्यप्रदेश युवा हल्ला बोल द्वारा "युवा मांगता गारंटी" अभियान शुरू किया गया है जिसका पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इस अभियान के तहत हम मध्यप्रदेश के युवाओं से उसे वोट देने का आह्वान करेंगे जो पहली कैबिनेट बैठक में युवाओं के इन मुद्दों चयनित पटवारियों को नियुक्ति, चयनित सब इंजीनियर्स को नियुक्ति, 51000 पद वृद्धि (वर्ग 3), MBBS PMS OBC को स्कॉलरशिप, बेरोजगारी से मुक्ति, समयबद्ध भर्ती प्रक्रिया (MPSI, वनरक्षक, महिला पर्यवेक्षक, जेल प्रहरी एवं समस्त सरकारी भर्तियां) का समाधान करने की गारंटी देगा। परमार ने यह भी कहा की नियुक्ति नहीं तो वोट नहीं, स्कॉलरशिप नहीं तो वोट नहीं, 51 हजार पद वृद्धि नहीं तो वोट नहीं, बेरोजगारी से मुक्ति नहीं तो वोट नहीं, कुल मिला कर अगर युवा हितों की बात नहीं तो वोट नहीं।

Oct 7, 2023 - 18:01
 0  382
पूरे देश में ट्विटर पर ट्रेंड किया युवाओं का कैंपेन,युवा मांगे रोजगार
Patwari MP

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow