शिवराज की ‘जमीन’ पर पटवारी ने तैयार किया जीत का नक्शा,बुंदनी में टिफिन डिप्लोमैसी से मंडल- सेक्टर के कार्यकर्ताओं को साधने का किया प्रयास

प्रदेश की दो विधानसभा सीटों में होने वाले विधानसभा के उप चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अभी से अपनी जीत के प्लान को जमीन पर उतरने का काम शुरु कर दिया है| कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी प्रदेश कार्यकारिणी घोषित करने में अब तक भले नाकाम साबित हुए हों लेकिन चुनावी तैयारियों को वो लगातार अंजाम देने में लगे हुए हैं| इस वक्त जीतू पटवारी एक ऐसी सीट में लगातार मेहनत कर रहे हैं जहां पर कांग्रेस पार्टी को लंबे समय से जीत नसीब नहीं हुई है| पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का क्षेत्र बुंदनी जो कांग्रेस के लिए अब तक अबूझ पहेली बना हुआ है| यह सीट शिवराज सिंह चौहान के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुई थी और उसके बाद अब इस सीट पर उप चुनाव होना है| जिस प्रकार से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मप्र की 29 लोकसभा सीटों में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा उसके बाद अपनी शाख को बचाने के लिए जीतू पटवारी हर प्रकार से प्रयास कर रहे हैं कि किसी भी सीट में उनको जीत मिले जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह का मौका मिल पाए| इसी कड़ी में जीतू पटवारी ने बुंदनी विधानसभा सीट में मंडलम-सेक्टर के कार्यकर्ताओँ के साथ टिफिन पर चर्चा का आयोजन किया| कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने 29 मंडलम और सेक्टर में एक साथ टिफिन पार्टी की और उनसे चुनाव पर चर्चा की| गौरतलब है कि जीतू पटवारी पर कार्यकर्ताओँ को महत्व नहीं देने का भी लगातार आरोप लग रहा था लिहाजा टिफिन पार्टी के माध्यम से अब वो कार्यकर्ताओँ के बीच अपनी पैठ भी मजबूत कर रहे हैं जिससे कार्यकर्ता खुद को उन से जुड़ा हुआ महसूस कर पाएं|
What's Your Reaction?






