'मोहन' की गौ-सेवा पर पटवारी का 'पंच' सेवा से धर्म पर आई लड़ाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश में गौ-सेवा को सर्वोपरि बता रहे हैं और बानगी के तौर पर गोवर्धन पूजा के माध्यम में उन्होने न सिर्फ गो-पालकों को सम्मानित करने का काम किया है बल्कि गाय पालने वाले किसानों के लिए कई तरह की रिआयत भी देने के लिए सीएम यादव ने कहा है। लेकिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को सीएम यादव द्वारा की गई गाय की सेवा रास नहीं आई और उन्होने इतने बड़े आयोजन को इवेंट बताते हुए कटाक्ष किया है कि हर जगह गौ माता सड़क पर नजर आ रही हैं। वाहनों के कारण अकाल मृत्यु का शिकार हो रही हैं। जीतू पटवारी के बयान के बाद उनके समर्थन में कांग्रेस का हर प्रवक्ता ट्वीट कर अपनी हाजिरी लगाने में जुट गया है। ठीक उसी प्रकार जैसे राहुल गांधी के जलेवी वाले बयान को सही ठहराने के लिए कांग्रेस के हर नेता जी जान से जुट गए थे। अब सवाल इस बात का उठता है कि जीतू पटवारी को प्रदेश की संस्कृति से समस्या है य फिर गोवर्धन पूजा से य फिर सरकार के द्वारा आयोजित गोवर्धन पूजा से यह बात कोई भी कांग्रेसी नहीं बता रहा है। गौ-संरक्षण आज सिर्फ मप्र मे एक बड़ा सवाल नहीं बल्कि पूरे देश में बन चुका है। क्योंकि देशी गाय दूध कम देती है जिसके कारण किसानो की लागत भी नहीं निकल पाती है। अन्य नसलों की गाय इतनी मंहगी हैं कि किसान दूसरी नस्ल की गायों को पाल पाएं। लिहाजा जैसे ही गाय का दूध बंध होता है किसान गाय को आवारा छोड़ देते हैं। ऐसी स्थिति में सरकार गायों के सरंक्षण की बात करती है तो उसमें कांग्रेस को दिक्कत हो रही है।
What's Your Reaction?