कांग्रेस के कंट्रोल रुम का पीसीसी चीफ कमलनाथ ने किया निरीक्षण
मप्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों की पल-पल जानकारी के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कंट्रोल रुम का निर्माण किया गया है। छिंदवाड़ा से वोट डालने के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ (kamal nath) प्रदेश कांग्रेस कार्यालय स्थित कंट्रोल रुम पहुंचे जहां उन्होने पदाधिकारियों से मुलाकात कर सभी सीटों के बारे में जानकारी ली। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने अपने वचन पत्र में कई लोक लुभावन घोषणाएं की हैं जिसमें कांग्रेस को उम्मीद है कि उसे भारी बहुमत मिलेगा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है। कांग्रेस के पदाधिकारी यह मान कर चल रहे हैं कि तीन दिसंबर को जब मतगणना होगी तो कांग्रेस को प्रदेश की जनता का वोट के रुप में जम कर समर्थन मिलेगा।
What's Your Reaction?