'लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है' प्रहलाद पटेल का बयान,कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने साधा निशाना

Mar 2, 2025 - 15:16
 0  72
'लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है' प्रहलाद पटेल का बयान,कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने साधा निशाना

बीजेपी के कद्दावर नेता प्रहलाद पटेल ने विवादित बयान देकर प्रदेश में एक नई सियासत को हवा दे दी है। दरअसल प्रहलाद पटेर ने बीते शनिवार को राजगढ़ के सुठालिया पहुंचे थे। यहां  उन्होंने वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान जनसभा में जनता ने उन्हें कुछ आवेदन पत्र भी दिए। मंत्री पटेल ने इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है। कोई नेता आता है तो उसे टोकरी भरके कागज पकड़ा दिए जाते है। मंच पर माला पहनाकर पत्र थमा दिए जाते है। लोगों को लेने की जगह देने की मानिकता होनी चाहिए। ये लोग समाज को कमजोर कर रहे है। मंत्री पटेल ने कहा कि मैने कभी किसी से कुछ नहीं मांगा। कोई ऐसा शहीद का नाम बता दे जिसने भींख मांगी हो? अगर हो तो सामने लाया जाए। मंत्री पटेल ने आगे कहा कि इसके बाद भी वो कार्यक्रम में आते हैं, बात रखते है, चले जाते है। भिक्षा मांगते है तो केवल एक ही, क्योंकि उन्होने नर्मदा परिक्रमा की है। मंत्री पटेल ने आगे कहा की भिखारी की फौज खड़ी करना समाज को कमजोर करना है। इस बयान के बाद कांग्रेस नेता आक्रामक हो गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेशवासियों, भाजपा का अहंकार अब जनता को भिखारी भी कह रहा है! यह दुख में डूबे लोगों की उम्मीद और आंसुओं का भी अपमान है! ये चुनाव में झूठे वादे करते हैं और फिर मुकर जाते हैं! पटवारी ने आगे लिखा कि जनता जब इन्हें वादों की याद दिलाती है, तो उस भिखारी कहने से भी नहीं चूकते! अच्छी तरह से याद रखना, भाजपा के ऐसे कई चेहरे कुछ समय बाद, फिर आपकी चौखट पर वोटों की भीख मांगने आएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow