कुंभकरण की विशालकाय तलवार देख दंग रह जाएंगे लोग,तलवार को लेकर खूब हो रही चर्चा
रामायण काल को लेकर अक्शर लोगों के बीच जिग्जासा बनी रहती है कि उस दौर में लोग कैसे होते होंगे,क्या खाते होंगे,क्या पहनते होंगे और कैसे दिखते होंगे। रामायण महाकाव्य के माध्यम से जितना लोग पढ़ते और सुनते हैं उतना ही लोगों में रामायण काल के समय को जानने की इच्छा जागृत होती है। इस बीच सोशल मीडिया में एक विशालकाय तलवार जमकर वायरल हो रही है। तलवार को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं। तलवार की लंबाई और चौड़ाई देख कर कयास लगाए जा रहे हैं कि वो तलवार रावण के भाई कुभंकरण की हो सकती है। जिस प्रकार से रामायण में कुंभकरण के शरीर को लेकर वर्णन किया गया है तलवार ठीक उसी प्रकार दिख रही है। लेकिन इस बीच एक और नया अपडेट सामने आया है कि गुभा में दिख रही तलवार को एआई के माध्यम से बनाया गया है। तलवार के आसपास दिख रहे लोगों का चेहरा भी साफ नहीं दिखाया गया है। गुफा में एक चमक आ रही है जो पूरी तरह फर्जी दिख रही है। कई तरह की तहकीकात करने के बाद यह बात स्पष्ट हुई है कि सोशल मीडिया में कुंभकरण के नाम से वायरल हो रही तलवार पूरी तरह से फर्जी है पूरी तरह से एआई का कमाल दिखाया गया है इस खबर में किसी प्रकार की सच्चाई नहीं है।
What's Your Reaction?