हाथों में प्लेट,मुंह में खट्टे मीठे पानी का स्वाद,पीछे से झांकते और अपनी बारी का इंतजार करते अन्य कार्यकर्ता,मतदान खत्म होने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने फुलकी का लिया मजा
फुलकी को देखते ही किसके मुंह में पानी नहीं आता| चाहे वो सेलिब्रिटी हो अथवा नेता कोई भी फुलकी को देख कर खुद को रोक नहीं पाता| और बात जब तीन महीने की थकान मिटाने की हो तो अलग ही माहौल होता है| दरअसल भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए जिसके कारण उन्हे आराम करने का मौका नहीं मिला लेकिन जब उन्हे मौका मिला तो सभी ने फुलकी का मजा लेकर सियासी चटखारा लिया| गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में चार चरणों में लोकसभा चुनाव आयोजित किया गया था| दो चरणों में उम्मीदों से कम हुए मतदान ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के माथे में चिंता की लकीरें खींच दी थी जिसके बाद भाजपा के नेताओं ने काफी मशक्कत की नतीजा यह निकला कि तीसरे चरण से वोटिंग प्रतिशत में अचानक उछाल आया और चौथे चरण में मतदान का प्रतिशत 71.72 पहुंच गया जिसके बाद भाजपा के नेताओं ने राहत की सांस ली| 13 मई को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कंट्रोल रुम बनाया गया था जिसमें प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी के चुनाव प्रभारी,सह प्रभारी सहित अन्य नेता उस कंट्रोल रुम में लगातार डंटे रहे और प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों की पल-पल की जानकारी जुटाते रहे| शाम छह बजे जैसे ही मतदान समाप्त हुआ और भाजपा के नेताओँ को पता चला कि उनकी मेहनत काम आई वोटिंग प्रतिशत भी करीब-करीब ठीक रहा है तो फिर शुरु हुआ चटखारे का सिलसिला| प्रदेश कार्यालय में चटकारेदार फुलकी पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें सभी नेता और अन्य कार्यकर्ता अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए| तस्वीर में सभी नेताओं की भाव भंगिमाएं समझी जा सकती है| सीएम मोहन यादव से लेकर प्रदेश अध्यक्ष और अन्य सभी नेताओं के हाथ में प्लेट है और सभी लोग अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं| पीछे से कुछ कार्यकर्ता ललचाई आंखों से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि उनके मुंह में पानी आ रहा है| खैर मेहनत करने के बाद किसी भी खाने का स्वाद अलग ही होता है और बात जब फुलकी की हो तो कुछ और ही है|
What's Your Reaction?