नियमित कर्मचारियों को चार फीसदी डीए देने की तैयारी,अगस्त के महीने में मिलेगा सात लाख कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता

प्रदेश की मोहन सरकार करीब सात लाख नियमित कर्मचारियों को चार फीसदी मंहगाई भत्ता देने की योजना तैयार कर रही है| केन्द्र सरकार की तुलना में राज्य सरकार के कर्मचारियों को चार फीसदी कम डीए दिया जा रहा है जबकि कहा गया था कि जब भी केन्द्रीय कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता दिया जाएगा तभी राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी मंहगाई भत्ते का लाभ दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ| चार फीसदी मंहगाई भत्ते का राज्य के सात लाख कर्मचारी करीब छह महीने से इंतजार कर रहे हैं लेकिन उनका इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है| मंत्रालय में मौजूद सूत्रों ने बताया है कि राज्य सरकार ने वित्त विभाग से इस पूरे मामले की जानकारी मांगी है| अभी तक नियमित कर्मचारियों को 46 फीसदी मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है जिसे बढ़ा कर 50 फीसदी करने की योजना है| इस वृद्धि में आईएएस,आईपीएस और आईएफएस कर्मचारियों को भी शामिल किया जाएगा| गौरतलब है कि बजट में 56 फीसदी मंहगाई भत्ते का प्रावधान किया गया था जिसके तहत अभी चार फीसदी बढ़ाया जाएगा और फिर बाद में दो फीसदी मंहगाई भत्ता और जोड़ा जाएगा| इस बीच कर्मचारियों को मिलने वाले मंहगाई भत्ते का एरियर्स भविष्य निधि में जोड़ने की बात कही जा रही है| मंहगाई भत्ते में पेंशनरों को भी शामिल किया जाएगा क्योंकि उनका मंहगाई भत्ता भी अभी तक रुका हुआ है|
What's Your Reaction?






