निष्कृय कांग्रेस में आंदोलन से जान फूंकने की तैयारी,अगले कुछ दिनों में सरकार के खिलाफ कांग्रेस करेगी लगातार आंदोलन

पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव में मप्र कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है| उसके बाद अमरवाड़ा उप चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी के हार का सिलसिला लगातार जारी रहा जिसके कारण कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में मायूसी का माहौल बन गया था| इन सब बातों को देखते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए बड़ी रणनीति तैयार की गई है जिसके तहत राज्य सरकार के खिलाफ हल्लाबोल रणनीति के तहत कई आंदोलनों की रुप रेखा तैयार की गई है| मंहगाई- बेरोजगारी के साथ अनुसूचित जाति-जनजाति और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है| महिला कांग्रेस 28 अगस्त तो युवा कांग्रेस 30 अगस्त को भोपाल में बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है| अनुसूचित जाति विभाग और आदिवासी कांग्रेस ने भी आंदोलन की रुप रेखा तैयार कर ली है| भोपाल के बाद जिला और ब्लॉक स्तर पर भी कांग्रेस ने आंदोलन करने की रणनीति पर काम करना शुरु कर दिया है| एसी कमरों में बैठे कांग्रेस नेताओं को अब इस बात का अहसास हो चुका है कि घर बैठ कर सत्ता हाथ में आने वाली नहीं है लिहाजा अब कांग्रेस ने सड़क में उतरने का इरादा कर लिया है| पिछले विधानसभा चुनाव तक कांग्रेस के पदाधिकारी यही कहते नजर आ रहे थे कि प्रदेश की जनता खुद कांग्रेस की सरकार बनाएगी लेकिन लाड़ली बहना योजना ने उनके मुगालते दूर कर दिए हैं लिहाजा प्रदेश की जनता को जगाने के लिए कांग्रेस अब सदन से लेकर सड़क तक प्रदर्शन करने के मूड में आ गई है|
What's Your Reaction?






