जीत की हैट्रिक लगाने वाले अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अध्यक्षीय कार्यकाल का पांच साल पूरा किया

भारतीय जनता पार्टी के संबिधान के अनुसार अध्यक्ष का कार्यकाल तीन साल का होता है। लेकिन वर्तमान बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल का पांच साल पूरा कर लिया है और उनकी नाटआउट पारी का दौर अब भी लगातार जारी है। वीडी शर्मा को भाजपा में 'शुभंकर' अध्यक्ष के रुप में जाना जाता है। दरअसल जब उनको अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी तब मप्र में भाजपा सत्ता से बाहर हो चुकी थी फिर आपरेशन लोटस हुआ और साल 2020 में महज 15 महीने के बनवास के बाद ही भाजपा की सत्ता में फिर वापसी हो गई। फिर 28 विधानसभा सीटों में उपचुनाव हुए जिसमें भाजपा ने 19 सीटों में जीत हासिल कर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया। वीडी शर्मा यहीं से पार्टी के लिए शुभंकर नेता बन गए। इसके बाद संगठन को सशक्त बनाने के लिए वीडी शर्मा ने कई अभियान चलाए दो देश भर के लिए बीजेपी में नजीर बन गया। अमित शाह जैसा नेता भोपाल में आकर वीडी शर्मा के कुशल नेत्रृत्व की तारीफ करके जाते हैं। यहां तक कि पीएम मोदी भी वीडी शर्मा के कुशल नेत्रृत्व की तारीफ किए बगैर नहीं रहे। जब साल 2023 में हर ब्यक्ति कह रहा था कि इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा 50 सीटों में सिमट कर रह जाएगी तब वीडी शर्मा ने संगठन की कुशरता का एकबार फिर परिचय दिया। असंभव से दिख रहे काम में पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह फूंकने का काम किया। सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर तैनात किया। त्रिदेवें को तैनात किया,शक्ति केन्द्र बनाए,मंडलों को मजबूत किया और विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर सभी विरोधियों की जुवान को बंद कर दिया। इसके बाद लोकसभा चुनाव की बारी आई। जिसमें भाजपा ने पहली बार क्लीन स्वीप किया जो देश भर में उदाहरण बन गया। इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष ने दिल्ली की कुछ विधानसभा सीटों में भी चुनाव प्रचार किया जिसमें भाजपा को 27 साल बाद सत्ता में वापसी करने में कामयाबी हासिल हुई। अब प्रदेश में संगठन बदलाव के दौर से गुजर रहा है लेकिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सब बातों की परवाह किए बगैर संगठन को मजबूत करने में लगे हैं।
What's Your Reaction?






