भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को राहुल गांधी ने बताया 'नाच गाना' सीएम यादव ने कहा मांफी मांगें राहुल

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राहुल गांधी द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान को लेकर दिए गए बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भगवान राम से करोड़ों करोड़ लोगों की आस्था लगी है, प्रभु श्रीराम का साढ़े 500 साल बाद अपने गर्भगृह में प्रवेश हुआ है। देश तो क्या पूरी दुनिया के सनातनधर्मियों की आस्था के केंद्र प्रभु श्री राम है। जहां कांग्रेस के कुत्सित प्रयासों के कारण से ही वर्षों तक भगवान श्री राम का मंदिर का भूमिपूजन नहीं हुआ और न प्रभु का गर्भगृह में प्रवेश हो पाया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कांग्रेस उनके साथ खड़ी रही जिन्होंने रामभक्तों पर गोलियां चलाई। उन्होंने प्रभु श्रीराम के विराजित होने का उत्सव तक नहीं मनाया। वो आज तक भगवान के दर्शन करने तक नहीं गए। राहुल गांधी को अपने दिए बयान पर शर्म आना चाहिए।राहुल गांधी का बयान बेहद निंदनीय है। गौरतलब है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार करते हुए राहुल ने इस साल जनवरी में अयोध्या में हुए राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा समारोह को नाच-गाना करार दिया है। इसको लेकर साधु-संतों ने आक्रोश जताते हुए राहुल और कांग्रेस पर हमला बोला है। वहीं भाजपा नेता अपर्णा यादव ने भी गांधी परिवार को निशाने पर लिया है।
What's Your Reaction?






