'राहुल ने सिंधिया का हाथ पकड़ा,सिंधिया के सुर बदले' भाजपा ने बयान को बताया झूठा
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने करारा प्रहार करते हुए कहा कि उन्हे प्रदेश संगठन और सरकार के मुखिया ने आमंत्रित किया था। भाजपा प्रदेश महामंत्री ने कहा कि सीएम यादव,प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विजयपुर उपचुनाव में प्रचार करने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अनुरोध किया था। लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया अन्य राज्य में ब्यस्त थे इसलिए वो विजयपुर में प्रचार करने के लिए नहीं पहुंचे। गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बयान में कहा था कि भाजपा नेतृत्व उन्हे विजयपुर में चुनाव प्रचार के लिए कहता तो वो प्रचार करने जरुर जाते। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया का बयान आने के बाद प्रदेश की राजनीति में एक नया सवाल खड़ा हो गया है कि क्या बीजेपी और सिंधिया के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है? सिंधिया के बयान के बाद जहां कांग्रेस को एक बड़ा मौका मिला है वहीं बीजेपी इस पूरे मामले में बीजेपी के नेता लगातार पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में लोकसभा में राहुल गांधी ने ज्योजिरादित्य सिंधिया का हाथ पकड़ा था उस घटना के बाद ही सिंधिया के तेवर बदले-बदले नजर आने लगे हैं।
What's Your Reaction?