रीवा से भाजपा जिला अध्यक्ष के लिए राज नारायण तिवारी ने ठोंकी दावेदारी
भारतीय जनता पार्टी में जिला अध्यक्षों को लेकर रायशुमारी समाप्त हो चुकी है। हर जिले के चुनाव प्रभारियों ने अपनी रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंप दी है। लेकिन रीवा में जिला अध्यक्ष पद की बात करें तो यहां दावेदारों की एक बड़ी लिस्ट है। वर्तमान जिला अध्यक्ष अजय सिंह दोबारा अध्यक्ष बनने की जद्दोजहद में लगे हैं। वहीं अन्य दावेदारों की बात करें तो उनमें रायशुमारी में जिन नामो पर विचार किया गया है उनमें पिछड़ा वर्ग से अजय सिंह वर्तमान जिला अध्यक्ष, अनिल पटेल प्रदेश सह मीडिया प्रभारी, माया सिंह पटेल,रविराज विश्वकर्मा प्रमुखता से दावेदारी में शामिल हैं। वहीं यदि सामान्य वर्ग से बात की जाए तो प्रवोध व्यास पूर्व महापौर प्रत्याशी एवं त्योंथर के पूर्व मंडल अध्यक्ष राज नारायण तिवारी दो बार से लगातार मंडल अध्यक्ष के नामो को प्रमुखता से शामिल किया गया है। Mukhbirmp.com को मिली जानकारी के अनुसार वैश्य वर्ग से वीरेन्द्र गुप्ता भी दौड़ मे बने हुए है। पार्टी सूत्रों के अनुसार सभी दावेदारों की बात की जाए तो संघ पृष्ठभूमि से आए और विद्यार्थी परिषद एंव युवा मोर्चा मे काम कर चुके साथ ही त्योंथर मंडल अध्यक्ष दायित्व का निर्वहन कर चुके राजनारायण तिवारी का नाम पार्टी के अंदर प्रमुखता से लिया जा रहा है। गौरतलब है कि वर्तमान सांसद जनार्दन मिश्रा के बाद रीवा से अभी तक किसी भी सामान्य वर्ग के नेता को अध्यक्ष पद का दायित्व नहीं मिला है। वर्तमान में रीवा की अधिकतर विधानसभा सीटों से सामान्य वर्ग के ही विधायक हैं वहीं सांसद भी सामान्य वर्ग से हैं लिहाजा इस बार फिर ओबीसी वर्ग से ही जिला अध्यक्ष बनाने की बात चल रही है। लेकिन इस बीच राज नारायण तिवारी की जिस प्रकार से भाजपा में पृष्ठभूमि रही है और जिस प्रकार से उन्होने त्योंथर क्षेत्र में पार्टी के संगठन को खड़ा करने के लिए मेहनत की है उसको बीजेपी का प्रदेश नेतृत्व काफी करीब से देख रहा है। माना जा रहा है कि जातीय समीकरण से भाजपा बाहर आती है तो राज नारायण तिवारी या फिर पूर्व सांसद प्रज्ञा त्रिपाठी मे से किसी एक नाम पर प्रदेश नेतृत्व गंभीरता से विचार कर सकता है।
What's Your Reaction?