रीवा का स्वास्थ्य सुधारने में नाकाम रहे राजेन्द्र शुक्ला,दूसरे जिलों के स्वास्थ्य की करते हैं बात,अस्पतालों में नहीं चिकित्सक

Jul 27, 2024 - 10:10
 0  60
रीवा का स्वास्थ्य सुधारने में नाकाम रहे राजेन्द्र शुक्ला,दूसरे जिलों के स्वास्थ्य की करते हैं बात,अस्पतालों में नहीं चिकित्सक

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला को काफी गंभीर नेता के रुप में माना जाता है| इस वक्त स्वास्थ्य विभाग की कमान भी उन्ही के पास है| राजेन्द्र शुक्ला अक्शर स्वास्थ्य विभाग को सुधारने की बात करते हैं लेकिन खुद के जिले के अस्पतालों का स्वास्थ्य अब तक ठीक करने में नाकाम साबित हुए हैं| रीवा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जितने भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैं उनमें डॉक्टर नहीं हैं जिसकी जानकारी भी राजेन्द्र शुक्ला को नहीं है| राजेन्द्र शुक्ला जब भोपाल आते हैं तो प्रदेश के अस्पतालों की बात करते हैं और कहते हैं कि प्रक्रिया चल रही है 40 हजार स्टाफ भरने की तैयारी शुरु हो चुकी है लेकिन कभी यह नहीं बताते कि उनके जिले की क्या स्थिति है| रीवा की अलग-अलग तहसीलों के अंतर्गत आने वाली अस्पतालों में चिकित्सक तो दूर नर्स तक नहीं हैं कई अस्पतालों को आवारा मवेशियों ने अपना आशियाना बना लिया है| कुछ ऐसा ही हाल रीवा जिले के कटरा अस्पताल का है, इतना ही नहीं कटरा से लगे जमुई गांव में भी शासकीय अस्पताल है जिसमें पिछले दस साल से डॉक्टर नहीं हैं| त्योंथर की बात करें तो वहां की स्थिति भी ठीक नहीं है इतना ही नहीं गंगेव की बात करें अथवा फिर सिरमौर की बात करें सभी क्षेत्र की अस्पतालों में मरीज दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हैं लेकिन राजेन्द्र शुक्ला ने अभी तक रीवा के अस्पतालों की ब्यवस्था को ठीक करने की कोई योजना तैयार नहीं की है| उनसे जब बात करें तो एयर एंबुलेंस की बात करते हैं| ग्रामीणों को हवाई यात्रा कराने की बात करते हैं कुल मिला कर रीवा से आने वाले मंत्री राजेन्द्र शुक्ला सिर्फ हवाई फायर पर ही विश्वास रखते हैं उनके उप मुख्यमंत्री होने का रीवा की जनता को किसी प्रकार का लाभ नहीं है|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow