एक दिन में दो बार मंत्री बने राम निवास रावत,पहले बने राज्य मंत्री फिर ली कैबिनेट की शपथ

Jul 8, 2024 - 11:34
 0  113
एक दिन में दो बार मंत्री बने राम निवास रावत,पहले बने राज्य मंत्री फिर ली कैबिनेट की शपथ

प्रदेश के मोहन कैबिनेट का विस्तार हो गया है और कांग्रेस से भाजपा में आए वरिष्ठ नेता रामनिवास रावत ने मंत्री पद की शपथ ले ली है| लेकिन रावत की यह शपथ कई मायनों में लंबे समय तक याद रखी जाएगी| इस शपथ में कई तरह के नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला| दरअसल रामनिवास रावत ने शपथ लेते समय राज्य मंत्री के रुप में शपथ पढ़ दिया जब लोगों ने ध्यान दिया कि रावत ने तो राज्य मंत्री के रुप में पढ़ा है तो फिर राज्यपाल को इसकी सूचना दी गई| राज्यपाल दोबारा लौट कर आए और फिर रामनिवास रावत को दोबार कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई| इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद बाहर आए और इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि रामनिवास रावत को कैबिनेट मंत्री के रुप में शपथ दिलाई गई है| हांलाकि शपथ लेने के बाद भी रामनिवास रावत थोड़ा घबराए से नजर आ रहे थे| क्योंकि जिस प्रकार से वो कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे तो पहले से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि रामनिवास रावत को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा लेकिन समय बीतने के साथ उनको मंत्री नहीं बनाया गया था| और जब मंत्री बनाया गया तो हड़बड़ाहट में उन्होने गलत पढ़ दिया जिसके कारण रामनिवास रावत काफी घबराए से नजर आए| हालाकि अंत में सबकुछ सही निकला और वो कैबिनेट मंत्री बन गए|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow