रामनिवास रावत को अब तक नहीं मिला विभाग,कौन सा विभाग दें अभी तक नहीं बन पाई सहमति,आपसी सहमति बना रहे सीएम

Jul 11, 2024 - 08:13
 0  64
रामनिवास रावत को अब तक नहीं मिला विभाग,कौन सा विभाग दें अभी तक नहीं बन पाई सहमति,आपसी सहमति बना रहे सीएम

कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ विधायक रामनिवास रावत को मोहन कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ तो दिला दी गई है लेकिन अभी तक उन्हे विभाग नहीं दिया गया है| Mukhbirmp.com को मिली जानकारी के अनुसार मोहन कैबिनेट में इस बात पर ही सहमति नहीं बन पा रही है कि रामनिवास रावत का कौन सा  विभाग दिया जाए| दरअसल जो बड़े विभाग हैं वो पहले ही भाजपा के मंत्रियों के पास हैं| कई ऐसे महत्वपूर्ण विभाग हैं जो सीएम यादव के पास हैं जिसमें जनसंपर्क विभाग,गृह मंत्रालय और खनिज विभाग सहित कुछ अन्य विभाग| विभागों के बंटवारे को लेकर मोहन सरकार में लगातार उठापठक चल रही है| रामनिवास रावत को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लिए चार दिन का वक्त बीत चुका है लेकिन सरकार इस निर्णय तक ही नहीं पहुंच पाई कि रामनिवास रावत को कौन सा विभाग दिया जाए| मंत्रालय में मौजूद कुछ सूत्रों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने रावत को मंत्री तो बना दिया है लेकिन अब यह फैसला नहीं कर पा रही है कि आखिर उन्हे विभाग कौन सा दिया जाए| सरकार उन्हे विभाग तो देना चाहती है लेकिन कोई बड़ा विभाग भी न मिले और उनकी उपेक्षा का आरोप भी न लगे ऐसा रास्ता मुख्यमंत्री निकालने की जुगाड़ में हैं| रामनिवास रावत को भाजपा में शामिल हुए ज्यादा दिन भी नहीं हुए हैं लिहाजा भाजपा का यह मानना है कि कोई बड़ा विभाग देने से अन्य मंत्री और  विधायकों में नाराजगी हो सकती है इसी लिए सरकार सभी के बीच पहले सहमति बनाने के मूड में है फिर रामनिवास रावत को पोर्टपोलियो आवंटित करना चाहती है|

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow