अधिकारियों की भेंट चढ़ रही व्यावसायिक शिक्षकों की भर्ती,मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर करेंगे शिकायत

व्यवसायिक शिक्षकों की भर्ती का मामला और भी तूल पकड़ता जा रहा है| व्यवसायिक शिक्षकों की भर्ती प्रिक्रिया में नेताओं के नाम का सहारा लेकर रमसा के आला अधिकारी अपनी मनमर्जी कर रहे है। Mukhbirmp.com को मिली जानकारी के अनुसार अब मंत्री जी के नाम की आड़ लेकर रमसा के बड़े अधिकारी अपनी खिचड़ी पका रहे हैं अब ये अपने पद का फायदा उठाते हुए ,कंपनियों को धमका कर अपने लोगों के नाम की लिस्ट भेज कर भर्ती के लिए प्रेशर बना रहे हैं,दूसरी ओर इन व्यवसायिक शिक्षकों को कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख बढ़ा दी है और इसीका फायदा उठाते हुए बड़े- बड़े नामों का सहारा लेकर रमसा में एक नया ही खेल शुरू हो गया अब तो अधिकारी अपनी अपनी गोटी फेक कर, रोटी सेक रहे हैं। इस मामले को लेकर संवंधित अभ्यार्थियों ने लोकशिक्षण संचालनालय को भी पत्र लिखा लेकिन उस पत्र का कोई फर्क नहीं पड़ा| अधिकारियों की उदासीनता को देखते हुए अब इन अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है| जल्द ही इनका प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात करेगा और इस पूरे मामले की जानकारी देगा|
What's Your Reaction?






