अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया आज से शुरु,79 हजार रिक्त पड़े पदों में होनी है भर्ती,30 फीसदी से कम रिजल्ट वालों की नहीं होगी नियुक्ति
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया आज यानि एक अगस्त से शुरु होने जा रही है| इस बार लगभग 79 हजार पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी| इसमें करीब एक चौथाई उच्च शिक्षा के प्रभार और तबादलों के बाद बाहर भी हो जाएंगे| विभाग द्वारा इनके लिए तय किए गए प्रावधान के अलावा विषय और कक्षा में 30 फीसदी रिजल्ट वालों को दोबारा नहीं रखा जाएगा| पिछले सत्र तक 72 हजार 500 अतिथि शिक्षक थे| 30 फीसदी रिजल्ट के दायरे के कारण 13 हजार से ज्यादा अतिथि शिक्षकों पर पहले से ही संकट है| पिछले सत्र में भी उच्च पद के प्रभाव और तबादलों के कारण अलग-अलग स्कूलों में नियमित पदों पर पहुंचे शिक्षकों के कारण लगभग 20 हजार अतिथि शिक्षकों को बाहर होना पड़ा था| इस बार भी यही शर्त रखी गई है कि जिस पद के विरुद्ध अतिथि शिक्षक रखे जाएंगे उन पर यदि नियमित शिक्षक पदस्त किए जाते हैं तो अतिथि शिक्षक बाहर हो जाएंगे|
What's Your Reaction?