‘स्पीकअप अभियान’ के भरोसे कांग्रेस,सांसद और विधायक वीडियो बना कर सोशल मीडिया में करेंगे अपलोड

पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी लगातार सक्रिय है| भाजपा के संगठन को टक्कर देने के लिए कांग्रेस भी कुछ नया करने की कोशिश कर रही है| कार्यकर्ताओं को लगातार ब्यस्त रखने के लिए नए-नए प्रोग्राम तैयार किए जा रहे हैं| इसी कड़ी में मध्य प्रदेश कांग्रेस ‘स्पीकअप अभियान’ चलाने जा रही है| जिसके तहत 27 जनवरी को महू में होने वाले राहुल और प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर सांसद,पूर्व सांसद और विधायक एक वीडियो तैयार करेंगे और अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में डालेंगे जिसमें वो राहुल और प्रियंका गांधी के दौरे पर लोगों को जानकारी देते हुए नजर आएंगे| महू में होने वाली कांग्रेस की जनसभा के लिए प्रदेश भर से दो लाख लोगों को इकट्ठा करने की रणनीति तैयार की गई है| गौरतलब है कि जीतू पटवारी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का पहला मध्य प्रदेश दौरा है और यही कारण है कि वो इस दौरे को यादगार बनाने के लिए अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहे हैं| महू जीतू पटवारी का निर्वाचन क्षेत्र भी है यही कारण है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने का पूरा जिम्मा अकेले जीतू पटवारी पर है जिसके चलते उन्होने प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यक्रम करना शुरु कर दिया है और लोगों को डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान की बात बता कर कांग्रेस के कार्यक्रम की जानकारी देते नजर आ रहे हैं|
What's Your Reaction?






