एमपी बीजेपी में नेताओं के बीच बढ़ी नाराजगी,सीएम यादव और प्रदेश प्रभारी कर रहे डैमेज कंट्रोल

मध्य प्रदेश बीजेपी में प्रदेश के हर अंचल से नाराजगी की खबरें आ रही हैं। सबसे ज्यादा विंध्य क्षेत्र और फिर बुंदेलखंड में नेता खुद की पार्टी,प्रशासन और संगठन से नाराज नजर आ रहा हैं। आलम यहां तक पहुंच गया है कि कुछ विधायक तो धरना भी दे चुके हैं। यही कारण है कि अब बीजेपी के प्रदेश संगठन को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा है। शनिवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सीएम डॉ. मोहन यादव,प्रदेश प्रभारी महेन्द्र सिंह,प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बैठक कर नाराज विधायकों को बुलाकर उनकी नाराजगी को दूर करने का प्रयास किया। नाराज विधायकों में सबसे पहले मऊगंड से विधायक प्रदीप पटेल को बुलाया गया जो नाराजगी के चलते धरने पर बैठ चुके हैं यहां तक कि उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो पुलिस के पैस छूते हुए भी नजर आ चुके हैं। इन सभी बातों के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने विधायक के साथ बैठक की और उनकी समस्याएं सुनने का प्रयास किया। प्रदीप पटेल ने भी पूर्व अध्यक्ष गिरीश गौतम और डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला से हो रही समस्याओं के बारे में पार्टी हाई कमान को अवकत कराया है। इस बैठक में विधायक रीति पाठक और डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला के बीच हो रहे विवाद का मामला भी उठा है हांलाकि ये दोनों नेता बैठक में शामिल नहीं हुए। वहीं बैठक के दौरान बुंदेलखंड में नेताओं के बीच चल रही वॉर पर भी सीएम यादव और प्रदेश प्रभारी ने विचार विमर्श किया है। सभी नेताओं को पहले मनाने पर सहमति बनी है और प्रदेश संघठन के मनाने से यह नेता नहीं मानते हैं तो फिर इनकी शिकायत दिल्ली हाई कमान से की जाएगी।
What's Your Reaction?






