सरपंचो को चाहिए प्रतिमाह 15 हजार रुपये सैलिरी,23 हजार पंचायतों में आज से रहेगी तालाबंदी,मंत्री के मनाने पर भी नहीं माने सरपंच

Jul 24, 2024 - 07:59
 0  209
सरपंचो को चाहिए प्रतिमाह 15 हजार रुपये सैलिरी,23 हजार पंचायतों में आज से रहेगी तालाबंदी,मंत्री के मनाने पर भी नहीं माने सरपंच

प्रदेश के गांव के विकास का रोडमैप राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में बन रहा है और गांव के मुखिया हड़ताल पर हैं| गजब का संयोग है...दरअसल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से पंचायतों के विकास के लिए तीन दिवसीय कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया है जिसमें ग्राम पंचायतों का विकास किस प्रकार से हो इस विषय पर मंथन किया जा रहा है| कांन्फ्रेंस का शुभारंभ मंगलवार को ही हुआ है| दूसरी तरफ अपनी 20 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदेश के हजारों सरपंच भोपाल के अंबेडकर पार्क में धरने पर पहुंच गए| धरना पूरे दिन चला इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री प्रहलाद पटेल सरपंचों को मनाने के लिए पहुंचे जहां उन्होने अपनी मांगे मंत्री प्रहलाद पटेल के सामने रखी| इन मांगो में सरपंचों ने सबसे बड़ी मांग रखते हुए कहा कि उन्हे प्रति मांह 15 हजार रुपये वेतन चाहिए जिस पर बात नहीं बनी| इसी बीच जब सरपंचों का समूह सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहा था तब प्रहलाद पटेल ने स्टेज पर ही खड़े एक ब्यक्ति से पूछा आप कौन हैं तो उसने कहा कि मै सरपंच हूं जिस पर जवाब देते हुए मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि दो साल की जांच करा दूंगा तो रिकवरी निकल आएगी| मंत्री की ऐसी बात सुनते ही सारे सरपंच उन पर विफर पड़े और जमकर नारेबाजी करने लगे| इस बीच मंत्री प्रहलाद पटेल ने सरपंचों की मांग को लेकर 15 दिन का समय मांगा है जिसे सरपंचों ने दिया है| साथ में चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow