'शौरभ शर्मा की हो सकती है हत्या' कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने लगाया आरोप

Dec 30, 2024 - 21:07
 0  26
'शौरभ शर्मा की हो सकती है हत्या' कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने लगाया आरोप

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व आरक्षक शौरभ  शर्मा कांड को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह की तस्वीर सामने आ रही है, उससे प्रतीत होता है कि सौरभ शर्मा की हत्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह बात मैंने पहले भी कही है, क्योंकि जब भी वो सामने आयेगा, कई लोगों के चेहरे बेनकाव हो जायेंगे। इसलिए सरकार को सौरभ शर्मा की गिरफ्तारी कर उसे सुरक्षा देना चाहिए और भ्रष्टाचार के सच को सामने लाना चाहिए, सारे राज प्रदेश की जनता के सामने लाना चाहिए। क्योंकि सौरभ शर्मा का वकील भी सौरभ शर्मा के एनकाउंटर की आशंका जता चुके हैं। पटवारी ने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि दलितों पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं। हाल ही में देवास में दलित की हत्या पर सरकार मौन है। कांग्रेस पार्टी भाजपा द्वारा व्यापक स्तर पर किये जा रहे घपले-घोटालों, भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा प्रदर्शन कर रही है। भ्रष्ट और करप्ट मानसिकता के लोग सरकार में बैठे हैं, इनकी रीड़ की हड्डी नहीं बची, इनको शर्म नहीं आती, इनमें मर्यादा नहीं बची। विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस ने सच्चे विपक्ष की भूमिका निभाई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow