परिवार बचाओ गठबंधन है महा-अघाड़ी,डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर किया करारा प्रहार

Nov 15, 2024 - 07:38
 0  37
परिवार बचाओ गठबंधन है महा-अघाड़ी,डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर किया करारा प्रहार

महाराष्ट्र के अर्जुनी मोरगांव के सौंदक गांव में भाजपा प्रत्याशी राजकुमार बडोले के समर्थन में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए मप्र के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शरद पवार,उद्धव ठाकरे और फारुख अब्दुल्ला पर करारा प्रहार किया है। इस अवसर पर पर सुनिल मेंढे पूर्व सांसद, राजेन्द्र जैन पूर्व विधायक, हुकुमचंद गुप्ता विस्तार विधानसभा, हर्ष मोदी सहित बड़ी संख्या में जनता-जनार्दन एंव भाजपा पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने महा अघाड़ी के नेताओं पर जमकर प्रहार प्रहार करते हुए कहा कि इद्धव ठाकरे आज सिंदे जी के साथ हैं। शरद पवार अपनी घड़ी नहीं बचा पाए और उद्धव ठाकरे अपना धनुष बाण नहीं बचा पाए दोनों मिल कर अपनी सरकार नहीं बचा पाए। और दोनों मिल कर सरकार बनाने की बात कर रहे हैं। कितनी अचम्भे की बात है। जो बनी बनाई नहीं चला पाए वो आगे चलाने की बात कर रहे हैं। महा अघाड़ी और महायुती आखिर महा अघाड़ी में शरद पवार का परिवार क्यों टूट गया। शरद पवार इंडी गठबंधन में हैं और दिल्ली में बैठते हैं। आखिर महा अघाड़ी में शरद पवार का परिवा क्यों टूट गया। शिवसेना के उद्धव ठाकरे की पार्टी क्यों टूट गई। ये पार्टी इसलिए टूटी क्योंकि शरद पवार जी अपनी बेटी सुप्रिया सुले को आगे बढ़ाना चाहते थे यही स्थिति शिवसेना के उद्धव ठाकरे जी के साथ थी। शरद पवार जी  ये लोग जब-जब सत्ता में आते हैं तो परिवार को आगे बढाना चाहते हैं यही स्थिति इंडी गठबंधन में है। अभी जम्मू कस्मीर में चुनाव हुआ फारुक अब्दुल्ला ने अपने बेटे उमर अब्दुल्ला को सीएम बना दिया। यूपी में मुलायम हटेंगे तो अखिलेश बनेंगे,अखिलेश हटेंगे तो डिंपल बनेंगी। ये सब पार्टियां नहीं परिवार हैं ये जो महा अघाड़ी गठबंधन है बच्चा बचाओ गठबंधन है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow