राज्यसभा की सीट छोड़ेंगे सिंधिया,बुधनी और अमरवाड़ा में उप चुनाव की तैयारी

Jun 6, 2024 - 08:12
 0  84
राज्यसभा की सीट छोड़ेंगे सिंधिया,बुधनी और अमरवाड़ा में उप चुनाव की तैयारी
Jyotiraditya Scindia

ज्योतिरादित्य सिंधिया अभी तक राज्यसभा सांसद थे लेकिन अब वो रिकार्ड मतों के साथ विजय हासिल कर लोकसभा सांसद बन चुके हैं लिहाजा अब वो राज्यसभा की सांसदी से इस्तीफा देंगे। सिंधिया का राज्यसभा में नौ अप्रैल 2026 तक का कार्यकाल बांकी है। सिंधिया के अलावा पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान जो बुधनी से विधायक थे वो अब सांसद का चुनाव जीत चुके हैं और अब वो भी विधायकी से इस्तीफा देंगे उनके अलावा छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा में कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल हुए थे और विधायकी से इस्तीफा दे दिया था जिसके कारण वो सीट भी रिक्त हो गई है लिहाजा अब दो विधानसभा सीटों पर उप चुनाव भी होंगे जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी जमावट अभी से शुरु कर दी है। वहीं रामनिवास रावत और निर्मला सप्रे को लेकर सस्पेंश लगातार बरकरार है क्योंकि इन दोनों कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया था लेकिन अभी तक दोनों ही विधायकों ने पद से इस्तीफा नहीं दिया है जिसके चलते दो सीटों को लेकर सस्पेंश बरकरार है। फिलहाल भारतीय जनता पार्टी ने गुप्त तरीके से रिक्त हुई सीटों पर अपना काम शुरु कर दिया है यहां तक की बुधनी में प्रत्याशी चयन को लेकर भी रायशुमारी शुरु कर दी गई है। Mukhbirmp.com को मिली जानकारी के अनुसार बुधनी से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने किसी करीबी नेता को टिकट दिलाना चाहते हैं। कोशिश तो उनकी अपने बेटे कार्तिकेय को टिकट दिलाने की है लेकिन जिस प्रकार से पीएम मोदी ने परिवारवाद के खिलाफ आवाज बुलंद की थी उससे यह माना जा रहा है कि शिवराज के बेटे कार्तिकेय को फिलहाल पार्टी टिकट नहीं देगी ऐसी स्थिति में माना जा रहा है कि पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव अथवा पूर्व मंत्री रामपाल सिंह को बुधनी से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है और यह दोनों नेता पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के काफी करीबी भी माने जाते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow