बीजेपी के वरिष्ठ नेता एमपी आकर चुपचाप ले रहे फीडबैक,अब तक अध्यक्ष को लेकर नहीं बन पाई राय

Apr 18, 2025 - 12:58
 0  60
बीजेपी के वरिष्ठ नेता एमपी आकर चुपचाप ले रहे फीडबैक,अब तक अध्यक्ष को लेकर नहीं बन पाई राय

मध्य प्रदेश बीजेपी में इस वक्त अजीब सी स्थिति बनी हुई है। वर्तमान अध्यक्ष इस बात को लेकर बैठे हैं कि अब उनको नहीं अगले अध्यक्ष को आगे का काम करना है और केन्द्रीय नेतृत्व है कि प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कोई प्रतिक्रिया ही नहीं दे रहा है। लेकिन इस बीच ये बात जरुर है कि केन्द्रीय नेतृत्व एक पंथ दो काज का काम कर रहा है। मतलब केन्द्र के वरिष्ठ नेता शासकीय कार्यों से एमपी में लगातार दौरे कर रहे हैं। सबसे पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल दौरे पर आए जिन्होने सहकारिता के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सीएम हाउस में लंच किया। इस दौरान अमित शाह ने पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों के साथ वन टू वन चर्चा कि। अब उनके बाद केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव भोपाल दौरे पर हैं और वो भोपाल में दो दिनों तक रहने वाले हैं। सीएम हाउस में लंच के बाद पार्टी कार्यालय में बैठ कर नेताओं से चर्चा करेंगे। ये वही भूपेन्द्र यादव हैं जिन्हे विधानसभा चुनाव के दौरान मप्र का चुनाव प्रभारी बनाया गया था और उन्होने ही डॉ. मोहन यादव को सीएम बनाने की सक्रिप्ट लिखी थी। अब भूपेन्द्र यादव एक बार फिर भोपाल दौरे पर हैं और उन्हे कुशल संगठक के रुप में देखा जाता है उसकी वो नजीर भी पेस कर चुके हैं। सीएम यादव का दिल्ली दौरा भी है। माना यही जा रहा है कि अभी तक प्रदेश अध्यक्ष को लेकर एमपी में जो शांति छाई हुई तो अब एक बार फिर सुगबुगाहट तेज हो गई है उम्मीद यही हो रही है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं का इंतजार अब खत्म होगा और उन्हे नया मुखिया जल्दी मिल जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow