स्कूलों में बनाए जाएंगे प्रहरी क्लब,किशोर और युवाओं को नशे से रखा जाएगा दूर,लोक शिक्षण संचनालय ने लिखा पत्र

प्रदेश के युवाओं और किशोरों पर लगातार बढ़ती नशे की लत रोकने के लिए लोक शिक्षण संचनालय ने एक बड़ा कदम उठाया है| लोक शिक्षण संचालक डीएस कुशवाहा ने एमपी के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है| जिसमें उन्होने कहा है कि 6वीं से 12वीं तक संचालित सभी स्कूलों के बच्चों में नशीली दवाओं के सेवन और तस्करी की रोकथाम एवं तंबाकू नियंत्रण हुते स्कूलों में प्रहरी क्लब गठित किए जाएं| हांलाकि पत्र में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि प्रहरी क्लब को कौन संचालित करेगा और इसमें स्कूल के शिक्षक संचालित करेंगे अथवा बच्चों के परिजनों में किसी को प्रहरी क्लब की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी| लेकिन इस पत्र ने यह जरुर स्पष्ट कर दिया है कि लोक शिक्षण संचालक को प्रदेश के स्कूलों में नशे के कारोबार की जानकारी जरुर मिली है जिसके कारण उन्होने इस प्रकार का आदेश जारी किया है| अब देखना यह दिलचस्प होगा कि शिक्षण संचालक की ओऱ से जारी पत्र द्वारा आदेश जिला शिक्षा अधिकारी कब तक धरातल में उतारते हैं और कब तक स्कूलों में नशे के कारोबार पर रोक लग पाएगी|
What's Your Reaction?






