सिवनी सड़क घोटाले का रीवा से जुड़ा तार,विधायक दिनेश राय मुनमुन ने कहा आरोप सिद्ध हुए तो विधायकी से दे दूंगा इस्तीफा

Jul 4, 2024 - 15:54
 0  109
सिवनी सड़क घोटाले का रीवा से जुड़ा तार,विधायक दिनेश राय मुनमुन ने कहा आरोप सिद्ध हुए तो विधायकी से दे दूंगा इस्तीफा

गुरुवार को विधानसभा में सिवनी सड़क घोटाला मामले में जमकर सवाल जवाब देखने को मिला| दरअसल इस मामले को बीजेपी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने सदन में उठाया था जिसके बाद लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि यह मामला राष्ट्रीय राजमार्ग का है लेकिन फिर भी राज्य सरकार सड़क में आई दरारों को ठीक कराने के लिए कार्रवाई करेगी| इस सवाल जवाब के बीच यह बात भी उठी कि उस सड़क का निर्माण कराने वाले ठेकेदार इसी सदन में मौजूद हैं और वो कांग्रेस के विधायक अभय मिश्रा हैं| इस मामले में अभय मिश्रा का जैसै ही नाम आया वो सदन में खड़े हुए और कहा कि यह सही है कि इसका ठेका उनके पास था लेकिन पेटी कानटेक्ट दिनेस राय मुनमुन के बेटे के पास ही था| जैसे ही अभय मिश्रा ने विधायक के बेटे पर आरोप लगाया वो सदन के अंदर गुस्से से आग बबूला हो गए| उन्होने कहा कि उनके बेटे के पास कोई पेटी कानटेक्ट नहीं था और ऐसा हुआ होगा तो वो विधायकी से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं| सदन में इस बात को लेकर काफी देर तक गहमा कहमी का माहौल बना रहा| आखिरकार इस पूरे मामले में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर को हस्तक्षेप करना पड़ा और उन्होने इस पूरी बहस को विलोपित करवा दिया| लेकिन इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ दिनेश राय मुनमुन ने सदन से बाहर आने के बाद भी इस पूरे मामले में जमकर अभय मिश्रा के खिलाफ अपना गुस्सा दिखाया और कहा कि वो खुद को बचाने के लिए इस प्रकार के अनर्गल आरोप लगा रहे हैं|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow