ICC ODI रैकिंग में शुभमन गिल पहले स्थान पर बरकरार, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी लगाई लंबी छलांग
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के खिलाड़ियों का दबदबा रहा, जिसका फल अब उन्हें आईसीसी की रैंकिंग में भी मिला है. (icc odi ranking) दरअसल, ताजा रैंकिंग में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (virat kohli) ने लंबी छलांग लगाई है और एक बार फिर से वो शीर्ष पर पहुंचने की कतार में लग गए हैं. मौजूदा समय में भारत की तीन खिलाड़ी टॉप-5 में मौजूद हैं। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में विराट तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. विश्व कप में उन्होंने अपने बल्ले से अविश्वसनीय प्रदर्शन किया था और एक ही संस्करण में 700 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे. उन्होंने पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (sachin tendulakar) को पीछे छोड़ा था. इस विश्व कप में उन्होंने 6 अर्धशतक और 3 शतक लगाए थे। कोहली अब आईसीसी की वनडे रैंकिंग में 791 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. तो वहीं युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (shubman gill) अपना पहला स्थान बचाने में कामयाब हुए हैं. गिल 826 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (babar azam) 824 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी ताजा रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनके 769 रेटिंग अंक हैं. इससे पहले वे 5वें पायदान पर मौजूद थे. विश्व कप 2023 में शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था और उनके बल्ले से 597 रन निकले थे. स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) को भी विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है और वे एक पायदान की छलांग लगाकर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
What's Your Reaction?