युवाओं को रोजगार से जोड़ने चलाया जायेगा स्किल प्रोग्राम,सीएम यादव ने की घोषणा

Oct 12, 2024 - 20:41
 0  42
युवाओं को रोजगार से जोड़ने चलाया जायेगा स्किल प्रोग्राम,सीएम यादव ने की घोषणा

युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिये प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ी योजना तैयार की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में लोकमाता देवी अहिल्याबाई के नाम से 'स्किल प्रोग्राम' चलाया जायेगा। साथ ही इंदौर के फर्स्ट बटालियन का नामकरण देवी अहिल्याबाई के नाम से होगा। उन्होंने कहा कि देवी अहिल्याबाई ने एक हाथ में शस्त्र और दूसरे हाथ में शास्त्र लेकर नारी सशक्तिकरण, सुशासन, धर्म के प्रसार एवं सेवा के प्रकल्पों का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्हीं की प्रेरणा से आज पूरे प्रदेश में शस्त्र पूजन के कार्यक्रम पूरे प्रदेश में व्यापक जन-सहभागिता के साथ आयोजित किये गये। राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में हर पर्व और त्यौहार अपार उत्साह और उल्लास के साथ व्यापक स्तर पर मनाएं जायेंगे। उन्होंने कहा कि पर्व और त्यौहारों के आयोजन के संबंध में आमजनों को इनका महत्व बताते हुए जागरूक करने की जरूरत है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow