स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए 'स्‍मार्ट एमपीसीजेड मोबाइल ऐप' हुआ लांच

Oct 22, 2024 - 20:28
 0  25
स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए 'स्‍मार्ट एमपीसीजेड मोबाइल ऐप' हुआ लांच

 मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा अपने सभी स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए Smart MPCZ मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है। यह ऐप कंपनी के पोर्टल पर उपलब्ध क्‍यूआर कोड के माध्यम से और गूगल प्ले स्टोर से दिए गए लिंक  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mpcz.consumerapp को ओपन करके भी डाउनलोड किया जा सकता है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने इस ऐप की विशेषताएं बताते हुए कहा है कि इससे ⁠बिजली खपत प्रोफाइल और अकाउंट की जानकारी देखने की सुविधा रहेगी।⁠ ⁠साथ ही कंज्यूमर पैटर्न की जानकारी भी मिलती रहेगी। ⁠कंज्यूमर आईडी को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से जोड़कर ऐप का उपयोग किया जा सकेगा। इससे एक ओर जहां ⁠बिजली कटौती की सूचनाएं प्राप्त होती रहेंगी, वहीं उपभोक्‍ता को ⁠अपने मीटर की स्थिति की जांच करने में भी आसानी होगी। उपभोक्‍ता द्वारा कितनी ⁠बिजली उपयोग की गई है इसकी रिपोर्ट देखने के साथ ही स्‍मार्ट मीटर ऐप के जरिए ⁠उपभोक्‍ता सेवा केन्‍द्र 1912 से संपर्क करने की सुविधा भी मिलेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow