कोई तो भाजपा में जिला अध्यक्ष बना दो,ये सोचना है भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर टकटकी लगाए खड़े कार्यकर्ता का

Jan 3, 2025 - 07:44
 0  169
कोई तो भाजपा में जिला अध्यक्ष बना दो,ये सोचना है भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर टकटकी लगाए खड़े कार्यकर्ता का

इन दिनों मध्य प्रदेश भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। प्रदेश कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में खड़े भाजपा के कार्यकर्ता इस बात का पता लगाने के लिए टकटकी लगाए खड़े हैं कि शायद उनका नंबर भी जिला अध्यक्ष के लिए आ जाए-कहीं से उनकी जुगाड़ भी लग जाए। दरअसल गुरुवार से भाजपा कार्यालय में सभी जिलों के चुनाव प्रभारियों और पर्यवेक्षकों के बीच वन टू वन चर्चा चल रही है। जिसके बाद पांच-पांच नामों का पैनल तैयार करके दिल्ली भेजना है और फिर वहां से एक नाम को फाइनल किया जाएगा। जिस प्रकार से खबर आ रही है कि इस बार अध्यक्षों को रिपीट नहीं किया जाएगा जिसके चलते वर्तमान अध्यक्षों के दिल की धड़कनें तेज हो गई हैं। वो भोपाल से लेकर दिल्ली तक अपने लिए लॉविंग करने में जुट गए हैं जिससे भाजपा का काम और कठिन हो गया है। गुरुवार से शुरु हुई बैठकों में 50 फीसदी से अधिक चुनाव प्रभारियों से वन टू वन चर्चा हो चुकी है बांकी बचे हुए पदाधिकारियों से शुक्रवार को चर्चा की जाएगी। इस बीच प्रदेश कार्यालय के बाहर दिलचश्प वाक्या देखने को मिल रहा है। जहां अध्य बनने की लालसा लिए बैठे लोग कार्यालय के गेट के सामने खड़े रहते हैं जब भी कोई बड़ा पदाधिकारी गेट के बाहर निकलता है वो झुंड बना कर उस पदाधिकारी को घेर लेते हैं। दरअसल गेट पर भाजपा ने इतनी सख्ती बरत रखी है कि उसके अंदर कोई नहीं जा सकता लिहाजा अध्यक्ष बनने की उम्मीद लिए जो लोग खड़े रहते हैं वो अपना बायोडाटा लेकर तुरंत बड़े पदाधिकारी के पास जाते हैं और बायोडाटा देने के साथ अपना प्रजेंटेशन देने लगते हैं। लेकिन बड़ी-बड़ी गाडियों में बैठे पदाधिकारी उन्हे ऐसे अनदेखा करते हैं जैसे वो किसी अन्य ग्रह से आए हुए प्राणी हों।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow