शैक्षणिक एवं प्रशासनिक प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए विशेष व्याख्यान आयोजित

सत्य साई महिला महाविद्यालय, भोपाल में 27 अक्टूबर 2024 शुक्रवार को गुणवत्ता प्रकोष्ठ द्वारा 'नेक पियर टीम विजिट' के अंतर्गत एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। अतिथि वक्ता डॉ. उषा नायर ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी, MPHEQIP, मेंबर सेक्रेटरी स्टेट लेवल नेक सेल तथा नोडल ऑफिसर आत्मनिर्भर भारत, एमपी इंडिकेटर, नेक द्वारा संभावित नेक दौरे की विशेष तैयारी के संदर्भ में दिया गया। संस्था के शैक्षणिक और प्रशासनिक प्रदर्शन को बेहतर बनाने हेतु डॉ. उषा नायर ने अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने नेक की तैयारी को एक टीम वर्क बताया। विभिन्न नवाचारों के माध्यम से प्रस्तुतिकरण करने हेतु प्रत्येक विभाग को अपडेट रहने हेतु सुझाव दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की निदेशक डॉ. प्रतिभा सिंह, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.अर्चना श्रीवास्तव, महाविद्यालय के गुणवत्ता प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. रेनू मिश्रा तथा सहप्रभारी डॉ. नीना अरोरा समेत महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापिकाएं उपस्थित थीं।
What's Your Reaction?






