प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात,सैनिक स्कूल खोलने की मांग
दिल्ली दौरे पर चल रहे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की| इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने खजुराहो में सैनिक स्कूल खोलने की मांग रखी है|रक्ष मंत्री से प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि खजुराहो में सैनिक स्कूल खोलने से छात्रों को एयरपोर्ट और पायल ट्रेनिंग सेंटर की सुविधा मिलेगी| प्रदेश अध्यक्ष ने रक्षा मंत्री से कहा कि खजुराहो में विमान और हेलिकाफ्टर ट्रेनिंग सेंटर हैं| गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में अभी सिर्फ रीवा जिले में सैनिक स्कूल है जिसके कारण प्रदेश के अन्य जिलों के बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है| प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अनुरोध पर रक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि खजुराहो में सैनिक स्कूल खोला जाएगा|
What's Your Reaction?