कांग्रेस के 'कैंसर' का इलाज करने 20 फरवरी को भोपाल आएंगे प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी 20 फरवरी को पहली बार भोपाल दौरे पर आएंगे। यहां ध्यान देने की बात यह है कि जिस दौर से कांग्रेस कमेटी गुजर रही है उसमें कांग्रेस के संगठन को मजबूत करना हरीश चौधरी के लिए टेढ़ी खीर साबित होने वाला है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खुद इस बात को स्वीकार किया था कि गुटबाजी कांग्रेस में 'कैंसर' की तरह है। जिस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने खुद इस बात को स्वीकार किया हो कि गुटबाजी कांग्रेस में कैंसर की तरह है उस कांग्रेस की गुटबाजी को प्रदेश प्रभारी कैसे खत्म करेंगे ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है। हरीश चौधरी 20 फरवरी को सुबह 11:30 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे और पॉलिटिकल अफेयर कमेटी के पदाधिकारी और जिलाध्यक्षों से करेंगे मुलाकात करेंगे। इस एक दिवसीय दौरे में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी नेताओं से मेल मुलाकात करेंगे और नेताओं को समझने की कोशिश करेंगे। हरीश चौधरी के नेत्रृत्व में ही कांग्रेस अब ब्लाक और जिला स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की जाएगी। इससे पहले पूर्व प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह प्रदेश में खुद की कांग्रेस खड़ी करने की तैयारी कर रहे थे जिसके कारण उनकी मध्य प्रदेश से छुट्टी करनी पड़ी। जितेन्द्र सिंह लगातार पार्टी की गुटबाजी खत्म करने का प्रयास करते रहे लेकिन गुटबाजी खत्म नहीं कर पाए। अब हरीश चौधरी को इस कैंसर के इलाज की जिम्मेदारी मिली है। गौरतलब है कि मप्र कांग्रेस में तीन साल के अंदर तीन प्रदेश प्रभारियों और दो प्रदेश अध्यक्षों को बदला जा चुका है। लेकिन कांग्रेस की दिशा और दशा में कोई परिवर्तन नहीं आया। पार्टी के कार्यकर्ताओं का जिस प्रकार से मनोबल गिरा हुआ है उसे एक बार फिर बूस्ट करना नए प्रदेश प्रभारी के लिए बड़ी चुनौती है। पार्टी के वरिष्ठ नेता जिस प्रकार से जीतू पटवारी से अलग-थलग चल रहे हैं वो किसी से छिपा नहीं है।
What's Your Reaction?






