भारत से मिली हार को नहीं पचा पाए स्टीव स्मिथ,वन डे क्रिकेट को कहा अलविदा

Mar 6, 2025 - 07:54
 0  18
भारत से मिली हार को नहीं पचा पाए स्टीव स्मिथ,वन डे क्रिकेट को कहा अलविदा

विश्व विजेता टीम के कप्तान ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कर दिया है। भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से धूल चटाई। इस मैच में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा। टीम के धुरंधर और सबसे अनुभवी बल्लेबाज स्टीव  स्मिथ इस हार को नहीं पचा पाए हार से आहत स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया। हालांकि, वह टेस्ट और टी20I में खेलते हुए नजर आएंगे। स्टीव स्मिथ ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि यह शानदार सफर रहा और मैंने हर एक मिनट का आनंद लिया। बहुत सारे अद्भुत समय और अद्भुत यादें रही हैं। दो विश्व कप जीतना एक बड़ा आकर्षण था। साथ ही कई शानदार टीम-साथियों ने भी इस जर्नी को शेयर किया। दुबई में भारत के खिलाफ खेले गए Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल मैच में स्टीव स्मिथ ने 73 रन की पारी खेली थी। मैच में मिली हार के बाद स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 35 साल के स्टीव ने वनडे में कुल 170 मैच खेले और 5800 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 43 का रहा, जिसमें 12 शतक और 35 हाफ सेंचुरी ठोकी। उन्होंने वनडे करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 12वें सर्वाधिक रन स्कोरर के रूप में फिनिश किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow