सुरेश पचौरी जल्द बनेंगे राज्यपाल,बीजेपी की लिष्ट में सबसे पहला नाम
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी को उनकी मेहनत का फल मिलने वाला है। दरअसल केन्द्रीय नेतृत्व के हस्तक्षेप पर जिस दिन सुरेश पचौरी को बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई थी उसी दिन से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि पचौरी का बीजेपी में आना सामान्य घटना नहीं है। सुरेश पचौरी ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद जम कर मेहनत भी की। बीजेपी के कई ब्राम्हण नेताओं को पार्टी ने भले हाशिए पर रखा हो लेकिन जब से सुरेश पचौरी ने भाजपा ज्वाइन की तब से भाजपा ने पूरे प्रदेश में उनका खूब इस्तेमाल किया। सुरेश पचौरी को भाजपा की तरफ से जगह-जगह ब्राम्हण नेता के रुप में प्रजेंट कराया गया। और उन्होने भी खूब दिल लगा कर अपनी आखिरी पारी में धुआंधार बैटिंग कर यह बताने का प्रयास किया कि मौका मिले तो वो किसी से कम नहीं है। सुरेश पचौरी जनाधार वाले नेता नहीं हैं लेकिन कांग्रेस ने उन्हे चार बार राज्यसभा सांसद बनाया और केन्द्र में मंत्री भी बनाया इस लिहाज से प्रदेश की जनता के बीच सुरेश पचौरी एक बड़े नेता के रुप में जाने जाते हैं। और ब्राम्हण होने के नाते सुरेश पचौरी को भाजपा राज्यपाल बना कर यह भी साबित करना चाहती है कि भाजपा कितनी ब्राम्हण हितैषी है। प्रदेश में चारों चरण का चुनाव भले खत्म नहीं हुआ हो लेकिन सुरेश पचौरी का जनसंर्क अभियान निरंतर जारी है। वो इन दिनों बीजेपी के नेताओं से लगातार मुलाकात कर अपने लिए माहौल भी तैयार कर रहे हैं। इस बात में कोई सक नहीं कि सुरेश पचौरी एक मझे हुए राजनीति के खिलाड़ी हैं जिन्हे अपनी पारी को सजाना और संवारना आता है यही कारण है कि ऐन मौके पर उन्होने जब देखा कि कांग्रेस में अब उनके लिए कुछ नहीं बचा है जब कमलनाथ जैसे नेताओं को हाशिए पर डाल दिया गया तो वो कितने दिन टिकने वाले हैं। इन सभी मौकों को भांपते हुए उन्होने न सिर्फ पाला बदला बल्कि जी तोड़ मेहनत कर भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति में खुद को रमाया-बसाया। अब Mukhbirmp.com को जानकारी मिली है कि सुरेश पचौरी को राज्यपाल बना कर भाजपा उन्हे उनकी मेहनत का फल देना चाहती है।
What's Your Reaction?