निर्मला सप्रे को लेकर सस्पेंश,विधानसभा में कहां मिलेगा स्थान,कांग्रेस ने स्थान देने से किया इंकार,विस अध्यक्ष के हाथ में मामला

Dec 15, 2024 - 19:46
 0  77
निर्मला सप्रे को लेकर सस्पेंश,विधानसभा में कहां मिलेगा स्थान,कांग्रेस ने स्थान देने से किया इंकार,विस अध्यक्ष के हाथ में मामला

सोमवार से शुरु हो रहे मप्र विधानसभा के शीतकालीन विधानसभा में कांग्रेस के टिकट से जीती विधायक निर्मला सप्रे कहां बैठेंगी और किस पक्ष की ओर बैठेंगी इस बात को न सत्ता पक्ष ने अभी तक क्लियर नहीं किया है दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पहले हघ कह चुके हैं कि निर्मला सप्रे को उनके खेमें में स्थान नहीं मिलेगा। निर्मला सप्रे की विधायकी को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है। विपक्ष निर्मला सप्रे की विधायकी संबंधी याचिका पर विधानसभा अध्यक्ष से जल्द फैसला लेने की मांग पर अड़ा है और सत्र के दौरान निर्मला सप्रे को अपने खेमे में बैठाने से साफ इंकार कर चुका है। निर्मला सप्रे के भाजपा में शामिल होने के बाद से ही कांग्रेस लगातार निर्मला सप्रे की विधायकी खत्म करने की मांग कर रही है। अब जब विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है तो कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि निर्मला सप्रे को कांग्रेस सदन में अपने विधायकों के साथ नहीं बैठाएगी और न ही उन्हें विधायक दल की बैठक में आमंत्रित किया जाएगा। गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा अध्यक्ष से दल बदल कानून के तहत निर्मला सप्रे की विधायकी शून्य करने की मांग की थी लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। विधानसभा अध्यक्ष की ओर से निर्मला सप्रे की विधायकी पर कोई फैसला न लिए जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर बीते दिनों सुनवाई करते हुए कोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष से जवाब मांगा है। इस पर कोर्ट में अगली सुनवाई 19 दिसंबर को होना है। ऐसे में कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष को हाईकोर्ट के नोटिस का जवाब भी पेश करना है इसलिए सत्र के बीच विधानसभा अध्यक्ष निर्मला सप्रे के खिलाफ आई याचिका पर फैसला ले सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow