शराब के आगे फीकी पड़ी चाय,कांग्रेस के ही विधायक ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के प्रदर्शन को किया फ्लॉप
मप्र विधानसभा सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस विधायकों में ही अलग नजारा देखने को मिला जहां कांग्रेस के नेताओं ने सरकार को घेरने के लिए अनोखा प्रदर्शन करने की रणनीति तैयार की| कांग्रेस की रणनीति पहले तो ठीक साबित हुए जब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कई विधायक चाय की केटली लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास पहुंचे और प्रतिकात्मक रुप से प्रदर्शन करते हुए कहा कि प्रदेश में वेरोजगारी का आलम ये है कि अब पढ़े लिखे युवाओं को चाय बेच कर अपनी रोजी रोटी चलानी पड़ रही है| लेकिन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के अनोखे प्रदर्शन पर उस वक्त पानी फिर गया जब कांग्रेस के ही विधायक महेश परमार गले में शराब के बॉटल की माला पहन कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास पहुंच गए| महेश परमार के अनोखे प्रदर्शन को देख सारी मीडिया भी उन्ही की तरफ चली गई जिसके कारण नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को चुपचाप सदन के अंदर जाना पड़ा| कांग्रेस विधायक परमार का आरोप था कि प्रदेश में साल 2016 से शराब घोटाला परवान चढ़ रहा है और पूरी सरकार उसमें लिप्त है लेकिन उसमें अंकुश लगाने के लिए किसी प्रकार के प्रयास नहीं किए जा रहे हैं| कांग्रेस नेता का सीधा आरोप था कि आज वो इस लिए शराब के बॉटल की हार पहन कर आए हैं जिससे लोग उनकी आवाज को आगे बढ़ा सकें और राज्य सरकार की आंख खुल पाए| परमार का यह भी आरोप था कि इस पूरे मामले में आबकारी मंत्री की भूमिका भी संदिग्ध है इसी लिए सरकार शराब घोटाले की जांच को आगे नहीं बढ़ा रही है|
What's Your Reaction?