एक अक्टूबर से भरे जाएंगे शिक्षकों के फार्म,प्राथमिक शिक्षकों के लिए बीएड डिग्री नहीं होगी मान्य,डीएलएड वाले शिक्षक होंगे पात्र

शिक्षा के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक नई गाइडलाइन जारी की गई है| नई गाइडलाइन के तहत बीएड करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिक क्षिक्षक के दौर पर पात्र नहीं माना जाएगा| जानकारी के अनुसार प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को दो बार परीक्षा देनी होगी| इस संबंध में मप्र कर्मचारी चयन मंडल (ईसबी) ने प्राथमिक शिक्षक (वर्ग-तीन) पात्रता परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है| साथ ही नियमावली भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है| पात्रता परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन एक अक्टूबर से भरे जाएंगे,बताया जा रहा है कि आवेदन पत्र में संशोधन 20 अक्टूबर तक कर सकेंगे| गौरतलब है कि ईएसबी की ओर से स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग के लिए संयुक्त रुप से प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जा रही है| वहीं इस संबंध में जानकारी के अनुसार इस बार प्राथमिक शिक्षक भर्ती-2024 में ऐसा पहली बार होगा जब अभ्यर्थियों को पहले पात्रता और फिर चयन परीक्षा देनी होगी| इससे पहले दो परीक्षा का नियम उच्च माध्यमिक शिक्षक- 2023 की भर्ती में लागू की गई है| इस बार प्राथमिक शिक्षक के लिए आयु सीमा 21 वर्ष तय की गई है| दिशा निर्देश में लिखा है कि चयन परीक्षा के विज्ञापन वर्ष की एक जनवरी से अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए,और अधिकतम आयु सामान्य प्रशासन विभाग के नियमों के अनुसार मान्य होगी| इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं|
What's Your Reaction?






