नाम बताओ दुकान चलाओ,यूपी के बाद अब हिमांचल प्रदेश में लागू एमपी सरकार कब करेगी घोषणा,लोग सीएम यादव का कर रहे इंतजार
तिरुपति प्रसाद लड्डू कांड के बाद देश भर में मिलावट की खबरें आ रही हैं जिसको देखते हुए उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने सख्ती के साथ नियम लागू करते हुए कहा है कि दुकान में दुकानदार का नाम लिखने के साथ ही शुद्धता पर ध्यान देना होगा और कही भी गलती की गई तो दुकान को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया जाएगा| वहीं योगी आदित्यनाथ की घोषणां के बाद हिमांचल प्रदेश की सरकार ने भी नाम बताओ दुकान चलाओ योजना लागू करते हुए सख्ता से निर्देश जारी कर दिया है कि हर दुकानदार को अपनी दुकान में मालिक का नाम लिखना अनिवार्य होगा| दो राज्यों में ऐसा नियम लागू होने के बाद मध्यप्रदेश में भी दवी जुवां से इस बात का जिक्र होने लगा है कि आखिर मध्यप्रदेश सरकार इस नियम को कब लागू करने जा रही है| जबकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ऐतिहासिक और कड़े फैसले लेने के लिए जाना जाता है| जिस प्रकार से देश भर में खाद्य पदार्थों में मिलावट की खबरें आ रही हैं उसके बाद यह माना जा रहा है कि अगली कैबिनेट में प्रदेश की मोहन सरकार इस नियम को लागू कर सकती है| हांलाकि तिरुपति लड्डू कांड के बाद एमपी का खाद्य विभाग सख्ती बरत रहा है लेकिन उसके बाद भी प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में मिलावट की खबरें लगातार सामने आ रही हैं|
What's Your Reaction?